-
उत्पत्ति 47:29-31पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
29 जब इसराएल को लगा कि अब वह ज़्यादा दिन नहीं जीएगा+ तो उसने अपने बेटे यूसुफ को पास बुलाया और उससे कहा, “बेटा, तू मुझ पर एक मेहरबानी कर। मेरी जाँघ के नीचे अपना हाथ रखकर शपथ खा कि तू मुझे मिस्र में नहीं दफनाएगा।+ देख, मेरा भरोसा मत तोड़ना और मेरे साथ वफादारी* निभाना। 30 मेरी मौत होने पर* तू मुझे मिस्र से ले जाना और उस कब्र* में दफनाना जहाँ मेरे पुरखों को दफनाया गया था।”+ यूसुफ ने कहा, “तूने जैसा कहा है मैं वैसा ही करूँगा।” 31 फिर याकूब ने कहा, “तू मुझसे शपथ खा” और यूसुफ ने शपथ खायी।+ तब इसराएल ने अपने पलंग के सिरहाने पर सिर झुकाकर प्रार्थना की।+
-