2 यहोवा ने मूसा से कहा, “अपने भाई हारून से कहना कि वह परम-पवित्र जगह में परदे के अंदर,+ संदूक के ढकने के सामने यूँ ही किसी भी वक्त नहीं आ सकता।+ वरना वह मर जाएगा+ क्योंकि मैं उस ढकने के ऊपर बादल+ में प्रकट होऊँगा।+
89 मूसा जब भी परमेश्वर से बात करने के लिए भेंट के तंबू के अंदर जाता,+ उसे गवाही के संदूक के ढकने के ऊपर से परमेश्वर की आवाज़ सुनायी देती थी।+ ढकने के ऊपरवाले दो करूबों के बीच+ से परमेश्वर, मूसा से बात करता था।