-
लैव्यव्यवस्था 24:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
24 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, 2 “इसराएलियों को आज्ञा दे कि वे भेंट के तंबू के दीयों को हमेशा जलाए रखने के लिए शुद्ध जैतून का तेल लाकर तुझे दें, जो कूटकर निकाला गया हो।+ 3 हारून को चाहिए कि वह इन दीयों को, जो तंबू में गवाही के संदूक के पासवाले परदे की इस तरफ हैं, यहोवा के सामने शाम से सुबह तक लगातार जलाए रखने का इंतज़ाम करे। यह नियम पीढ़ी-दर-पीढ़ी सदा के लिए तुम पर लागू रहेगा।
-