7 तब यहोवा ने मूसा से कहा, “देख, मैं तुझे फिरौन के लिए परमेश्वर जैसा बनाता हूँ। और तेरा अपना भाई हारून तेरा भविष्यवक्ता ठहरेगा।+ 2 तू अपने भाई हारून को वे सारी बातें बताना जिनकी मैं तुझे आज्ञा दूँगा और हारून फिरौन से बात करेगा। और फिरौन इसराएलियों को अपने देश से भेज देगा।