-
यहेजकेल 43:7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
7 परमेश्वर ने मुझसे कहा,
“इंसान के बेटे, यही मेरी राजगद्दी की जगह है+ और यही मेरे पाँव रखने की जगह है।+ यहाँ मैं इसराएलियों के बीच सदा तक निवास करूँगा।+ इसके बाद फिर कभी न तो इसराएल का घराना न ही उसके राजा मेरे साथ विश्वासघात करके* मेरे पवित्र नाम का अपमान करेंगे।+ जब उनके राजा मर जाएँगे तो वे उनकी लाशों से भी मेरे पवित्र नाम का अपमान नहीं करेंगे।
-