-
निर्गमन 3:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
11 मगर मूसा ने सच्चे परमेश्वर से कहा, “मैं कौन हूँ जो फिरौन के सामने जाऊँ और इसराएलियों को मिस्र से छुड़ा लाऊँ?” 12 तब परमेश्वर ने उससे कहा, “मैं तेरे साथ रहूँगा।+ मैं तुझसे एक वादा* करता हूँ जिसके पूरे होने पर तुझे यकीन हो जाएगा कि मैंने ही तुझे भेजा है। मेरा वादा है कि तू इसराएल को मिस्र से निकाल लाने में ज़रूर कामयाब होगा और वहाँ से निकलने के बाद तुम लोग इसी पहाड़ पर मुझ सच्चे परमेश्वर की सेवा* करोगे।”+
-