-
उत्पत्ति 42:21, 22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
21 फिर वे एक-दूसरे से कहने लगे, “हमने अपने भाई के साथ जो किया था, आज हमें उसी की सज़ा मिल रही है।+ याद है वह कैसे हमसे रहम की भीख माँग रहा था, उसका मन कैसे तड़प रहा था, फिर भी हमने उस पर तरस नहीं खाया इसीलिए आज हम पर यह मुसीबत टूट पड़ी है।” 22 तब रूबेन बोला, “मैंने कहा था न तुमसे, लड़के को कुछ मत करना, मगर तुमने मेरी कहाँ सुनी।+ अब देखो, उसके खून का बदला हमसे लिया जा रहा है।”+
-