7 “तुम अब से लोगों को ईंटें बनाने के लिए पुआल मत देना।+ उनसे कहो कि वे खुद जाकर पुआल इकट्ठा करें। 8 मगर उनसे हर दिन उतनी ही ईंटें बनवाना जितनी वे अब तक बनाते आए हैं। उसमें कोई कटौती मत करना। वे कामचोर हो गए हैं! इसीलिए कह रहे हैं, ‘हम अपने परमेश्वर के लिए बलिदान चढ़ाना चाहते हैं, हमें जाने दे!’