21 उन्हें देखते ही अधिकारियों ने कहा, “तुम दोनों की वजह से फिरौन और उसके सेवक हमसे नफरत करने लगे हैं, तुमने तो उनके हाथ में तलवार दे दी है कि वे हमें मार डालें। यहोवा तुम्हें देखे और तुम्हारा न्याय करे।”+
9 बाद में मूसा ने परमेश्वर का यह संदेश इसराएलियों को दिया। मगर उन्होंने मूसा की बात मानने से इनकार कर दिया, क्योंकि वे निराश हो गए थे और उनसे सख्ती से गुलामी करायी जा रही थी।+