-
निर्गमन 12:31, 32पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
31 फिरौन ने रात में ही मूसा और हारून को बुलवाया+ और उनसे कहा, “चले जाओ तुम यहाँ से। अपने सब इसराएलियों को लेकर निकल जाओ मेरे लोगों के बीच से। तुमने कहा था न, तुम यहोवा की सेवा करना चाहते हो, तो जाओ यहाँ से।+ 32 और जैसा तुमने कहा था, अपनी भेड़-बकरियाँ, गाय-बैल सब साथ लेते जाओ।+ मगर जाते-जाते मुझे दुआएँ देना मत भूलो।”
-