29 जब भी तुम यहोवा के लिए धन्यवाद-बलि चढ़ाते हो+ तो बलिदान इस तरह अर्पित करना कि तुम मंज़ूरी पा सको। 30 जिस दिन तुम यह बलि चढ़ाते हो उसी दिन यह गोश्त खाया जाए। तुम्हें अगली सुबह तक कुछ भी बचाकर नहीं रखना चाहिए।+ मैं यहोवा हूँ।
4 सात दिन तक तुम्हारे इलाके में कहीं भी खमीरा आटा न पाया जाए।+ और पहले दिन की शाम को तुम जो जानवर बलि करोगे उसका कुछ भी गोश्त रात-भर, अगली सुबह तक मत बचाकर रखना।+