5 बाद में मिस्र के राजा फिरौन को बताया गया कि इसराएली भाग गए हैं। यह सुनते ही फिरौन और उसके अधिकारी पछताने लगे+ और कहने लगे, “यह हमने क्या किया! इसराएलियों को, अपने गुलामों को जाने दिया!”
9 फिरौन की सारी सेना, उसके रथ और घुड़सवार इसराएलियों को पकड़ने के लिए उनकी तरफ तेज़ी से बढ़ते गए,+ जो सागर के पास पीहाहीरोत में बाल-सिपोन के सामने डेरा डाले हुए थे।