व्यवस्थाविवरण 5:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 16 अपने पिता और अपनी माँ का आदर करना,+ ठीक जैसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें आज्ञा दी है। तब तुम उस देश में लंबी ज़िंदगी जीओगे और खुशहाल रहोगे* जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें देनेवाला है।+ मत्ती 15:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 4 मिसाल के लिए, परमेश्वर ने कहा था, ‘अपने पिता और अपनी माँ का आदर करना’+ और ‘जो कोई अपने पिता या अपनी माँ को बुरा-भला कहता है,* वह मार डाला जाए।’*+ इफिसियों 6:2, 3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 “अपने पिता और अपनी माँ का आदर करना,”+ यह पहली आज्ञा है जिसके साथ यह वादा भी किया गया है: 3 “ताकि तेरा भला हो* और तू धरती पर लंबी उम्र जीए।”
16 अपने पिता और अपनी माँ का आदर करना,+ ठीक जैसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें आज्ञा दी है। तब तुम उस देश में लंबी ज़िंदगी जीओगे और खुशहाल रहोगे* जो तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें देनेवाला है।+
4 मिसाल के लिए, परमेश्वर ने कहा था, ‘अपने पिता और अपनी माँ का आदर करना’+ और ‘जो कोई अपने पिता या अपनी माँ को बुरा-भला कहता है,* वह मार डाला जाए।’*+
2 “अपने पिता और अपनी माँ का आदर करना,”+ यह पहली आज्ञा है जिसके साथ यह वादा भी किया गया है: 3 “ताकि तेरा भला हो* और तू धरती पर लंबी उम्र जीए।”