31 फिर मूसा ने हारून और उसके बेटों से कहा, “तुम मेढ़े का गोश्त भेंट के तंबू के द्वार पर उबालना।+ फिर तुम सब वहीं द्वार पर वह गोश्त और वे रोटियाँ खाना जो याजकपद सौंपने के मौके के लिए रखी टोकरी में हैं। मुझे आज्ञा दी गयी है कि हारून और उसके बेटे यह सब खाएँगे।+