-
निर्गमन 35:30-34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
30 फिर मूसा ने इसराएलियों से कहा, “सुनो, यहोवा ने यहूदा गोत्र के बसलेल को चुना है, जो ऊरी का बेटा और हूर का पोता है।+ 31 परमेश्वर ने बसलेल को अपनी पवित्र शक्ति से भर दिया है और उसे हर तरह की कारीगरी में कुशल होने के लिए बुद्धि, समझ और ज्ञान दिया है 32 ताकि वह बेहतरीन नमूने तैयार करने में, सोने, चाँदी और ताँबे के काम में, 33 कीमती रत्नों को तराशने और जड़ने में और लकड़ी की हर तरह की खूबसूरत चीज़ें तैयार करने में माहिर हो जाए। 34 और परमेश्वर ने बसलेल को और दान गोत्र के ओहोलीआब को,+ जो अहीसामाक का बेटा है, दूसरों को काम सिखाने की भी काबिलीयत दी है।
-