-
निर्गमन 8:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
5 बाद में यहोवा ने मूसा से कहा, “हारून से कह, ‘तू अपनी छड़ी ले और मिस्र की नदियों, नील नदी की नहरों और दलदलों पर अपना हाथ बढ़ा और मिस्र देश में मेंढक ले आ।’”
-
-
निर्गमन 17:5, 6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
5 यहोवा ने मूसा से कहा, “तू अपने हाथ में वह छड़ी ले, जिसे तूने नील नदी पर मारा था+ और इसराएल के कुछ मुखियाओं को लेकर लोगों के आगे-आगे चल 6 और होरेब जा। देख! मैं वहाँ होरेब में चट्टान के पास तेरे सामने खड़ा रहूँगा। तुझे उस चट्टान पर छड़ी मारनी होगी, तब उसमें से पानी निकलेगा और लोग पीएँगे।”+ मूसा ने इसराएल के मुखियाओं के देखते ऐसा ही किया।
-