-
लैव्यव्यवस्था 6:20, 21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
20 “जिस दिन हारून का अभिषेक किया जाएगा,+ उस दिन हारून और उसके बेटे यहोवा के लिए एपा का दसवाँ भाग*+ मैदा चढ़ाएँगे, आधा मैदा सुबह और आधा शाम को। आगे जब भी हारून के किसी बेटे का अभिषेक किया जाएगा तब यही चढ़ावा चढ़ाया जाएगा।+ 21 अनाज का यह चढ़ावा तैयार करने के लिए मैदा तेल से गूँधा जाए और तवे पर सेंककर पकाया जाए।+ फिर उसके टुकड़े-टुकड़े किए जाएँ और उनमें अच्छी तरह तेल मिलाकर यहोवा के सामने लाया जाए ताकि उसकी सुगंध पाकर वह खुश हो।
-