23 ‘जब तुम वेदी से पाप दूर करके उसे शुद्ध कर चुके होगे, तो तुम झुंड में से एक ऐसे बैल और मेढ़े की बलि चढ़ाओगे जिनमें कोई दोष न हो। 24 तुम उन्हें यहोवा के लिए अर्पित करना। याजक उन जानवरों के गोश्त पर नमक छिड़केंगे+ और उनकी होम-बलि का पूरा चढ़ावा यहोवा के लिए अर्पित करेंगे।