21 मूसा की आज्ञा के मुताबिक उन सारी चीज़ों की सूची तैयार की गयी जो पवित्र डेरा यानी गवाही के संदूक का डेरा+ बनाने में इस्तेमाल हुई थीं। यह ज़िम्मेदारी लेवियों को दी गयी+ और उन्होंने हारून याजक के बेटे ईतामार के निर्देशन में यह सूची तैयार की जो आगे दी गयी है।+