10 “मुझे इसराएल ऐसे मिला जैसे वीराने में अंगूर मिलते हैं।+
जब मैंने तुम्हारे पुरखों को देखा तो वे अंजीर के पेड़ पर लगे पहले फल जैसे थे।
मगर वे पोर के बाल के पास चले गए,+
उन्होंने शर्मनाक चीज़ के लिए खुद को समर्पित कर दिया,+
वे उस चीज़ की तरह घिनौने बन गए जिससे वे प्यार करते थे।