24 जब ये राजा यहोशू के पास लाए गए, तो उसने इसराएल के सभी आदमियों को बुलवाया और उन सेनापतियों से जो उसके साथ युद्ध में गए थे कहा, “तुम सब आगे बढ़ो और इन राजाओं की गरदन पर अपना पाँव रखो।” वे आगे आए और उन्होंने राजाओं की गरदन पर अपने पाँव रखे।+
12इसराएलियों ने यरदन के पूरब में अरनोन घाटी+ से लेकर ऊपर हेरमोन पहाड़+ तक और पूरब में फैले पूरे अराबा को अपने अधिकार में कर लिया। उन्होंने उस देश के जिन राजाओं को हराया उनमें से एक था,+