रूत 1:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 1 यह उस समय की बात है जब इसराएल में न्यायी+ शासन* करते थे। उन दिनों वहाँ अकाल पड़ा। यहूदा के बेतलेहेम+ से एक आदमी अपनी पत्नी और दो बेटों को लेकर, मोआब के इलाके+ के लिए रवाना हुआ कि वहाँ परदेसी बनकर रहे। मीका 5:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 हे बेतलेहेम एप्राता,+तू जो यहूदा के हज़ारों* में सबसे छोटा है,तुझमें से एक ऐसा शख्स आएगा जिसे मैं इसराएल का शासक ठहराऊँगा,+जिसकी शुरूआत बहुत पहले, युगों पहले हुई थी।
1 यह उस समय की बात है जब इसराएल में न्यायी+ शासन* करते थे। उन दिनों वहाँ अकाल पड़ा। यहूदा के बेतलेहेम+ से एक आदमी अपनी पत्नी और दो बेटों को लेकर, मोआब के इलाके+ के लिए रवाना हुआ कि वहाँ परदेसी बनकर रहे।
2 हे बेतलेहेम एप्राता,+तू जो यहूदा के हज़ारों* में सबसे छोटा है,तुझमें से एक ऐसा शख्स आएगा जिसे मैं इसराएल का शासक ठहराऊँगा,+जिसकी शुरूआत बहुत पहले, युगों पहले हुई थी।