वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यहोशू 11:22
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 22 इसके बाद इसराएलियों के देश में एक भी अनाकी नहीं बचा। सिर्फ गाज़ा,+ गत+ और अशदोद+ में कुछ अनाकी रह गए।+

  • 1 शमूएल 5:8
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 8 इसलिए उन्होंने पलिश्‍तियों के सभी सरदारों को बुलवाया और उन्हें इकट्ठा करके उनसे पूछा, “हम इसराएल के परमेश्‍वर के संदूक का क्या करें?” उन्होंने कहा, “इसराएल के परमेश्‍वर का संदूक यहाँ से हटाकर गत ले जाओ।”+ तब पलिश्‍ती, इसराएल के परमेश्‍वर के संदूक को गत ले गए।

  • 1 शमूएल 17:4
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 4 फिर पलिश्‍तियों की तरफ से एक वीर योद्धा उनकी छावनी से निकलकर आया। उसका नाम गोलियात+ था और वह गत+ का रहनेवाला था। वह करीब साढ़े नौ फुट* लंबा था।

  • 1 शमूएल 27:2
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 2 इसलिए दाविद अपने 600 आदमियों+ को लेकर गत के राजा आकीश+ के पास चला गया जो माओक का बेटा था।

  • भजन 56:उपरिलेख-13
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • दाविद की रचना। निर्देशक के लिए हिदायत: “दूर की मौन फाख्ता” के मुताबिक। मिकताम।* यह गीत उस समय का है जब गत में पलिश्‍तियों ने दाविद को पकड़ लिया था।+

      56 हे परमेश्‍वर, मुझ पर कृपा कर, नश्‍वर इंसान मुझ पर हमला कर रहा है।*

      सारा दिन वे मुझसे लड़ते हैं, मुझ पर ज़ुल्म ढाते हैं।

       2 मेरे दुश्‍मन दिन-भर मुझे काटने को दौड़ते हैं।

      बहुत-से लोग घमंड से भरकर मुझसे लड़ते हैं।

       3 जब मुझे डर लगता है+ तो मैं तुझ पर भरोसा रखता हूँ।+

       4 मुझे परमेश्‍वर पर भरोसा है जिसके वचन की मैं तारीफ करता हूँ।

      मुझे परमेश्‍वर पर भरोसा है, मैं नहीं डरता।

      अदना इंसान मेरा क्या बिगाड़ सकता है?+

       5 सारा दिन वे मेरे लिए आफत खड़ी करते हैं,

      बस मेरा बुरा करने की ही सोचते हैं।+

       6 मुझ पर हमला करने के लिए घात लगाते हैं,

      मेरे हर कदम पर नज़र रखते हैं+

      ताकि मौका मिलते ही मेरी जान ले लें।+

       7 हे परमेश्‍वर, उनकी दुष्टता के कारण उन्हें ठुकरा दे।

      अपना क्रोध भड़काकर उन राष्ट्रों को गिरा दे।+

       8 तू मेरे दर-दर भटकने का हिसाब रखता है।+

      दया करके मेरे आँसुओं को अपनी मशक में भर ले।+

      उनका हिसाब तेरी किताब में लिखा है।+

       9 जिस दिन मैं तुझे मदद के लिए पुकारूँगा, मेरे दुश्‍मन भाग खड़े होंगे।+

      मुझे पूरा यकीन है कि परमेश्‍वर मेरी तरफ है।+

      10 मुझे परमेश्‍वर पर भरोसा है जिसके वचन की मैं तारीफ करता हूँ,

      मुझे यहोवा पर भरोसा है जिसके वचन की मैं तारीफ करता हूँ,

      11 मुझे परमेश्‍वर पर भरोसा है, मैं नहीं डरता।+

      अदना इंसान मेरा क्या बिगाड़ सकता है?+

      12 हे परमेश्‍वर, तुझसे मानी मन्‍नतें पूरी करना मेरा फर्ज़ है,+

      मैं तेरा शुक्रिया अदा करूँगा।+

      13 क्योंकि तूने मुझे मौत के मुँह से छुड़ाया है,+

      मेरे पैरों को ठोकर खाने से बचाया है+

      ताकि मैं जीता रहूँ और परमेश्‍वर की सेवा करता रहूँ।*+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें