भजन 65:9, 10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 तू धरती की देखभाल करता है,उसे बहुत उपजाऊ बनाता और भरपूर फसल उगाता है।+ तेरी नदी उमड़ती रहती है,तूने धरती को इस तरह तैयार किया हैकि तू लोगों को अनाज दे सके।+ 10 तू इसके कूँड़ों में पानी भरता है, जुती हुई ज़मीन* समतल करता है,तू पानी बरसाकर मिट्टी नरम करता है और उसकी पैदावार पर आशीष देता है।+ यिर्मयाह 14:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 क्या राष्ट्रों की एक भी निकम्मी मूरत पानी बरसा सकती है? क्या आसमान अपने आप बौछार कर सकता है? हे हमारे परमेश्वर यहोवा, क्या सिर्फ तू ही नहीं जो ऐसा कर सकता है?+ हमने तुझ पर आशा रखी है,क्योंकि सिर्फ तूने ये सारे काम किए हैं।
9 तू धरती की देखभाल करता है,उसे बहुत उपजाऊ बनाता और भरपूर फसल उगाता है।+ तेरी नदी उमड़ती रहती है,तूने धरती को इस तरह तैयार किया हैकि तू लोगों को अनाज दे सके।+ 10 तू इसके कूँड़ों में पानी भरता है, जुती हुई ज़मीन* समतल करता है,तू पानी बरसाकर मिट्टी नरम करता है और उसकी पैदावार पर आशीष देता है।+
22 क्या राष्ट्रों की एक भी निकम्मी मूरत पानी बरसा सकती है? क्या आसमान अपने आप बौछार कर सकता है? हे हमारे परमेश्वर यहोवा, क्या सिर्फ तू ही नहीं जो ऐसा कर सकता है?+ हमने तुझ पर आशा रखी है,क्योंकि सिर्फ तूने ये सारे काम किए हैं।