निर्गमन 3:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 मूसा एक चरवाहा बना और अपने ससुर, मिद्यान के याजक यित्रो+ की भेड़-बकरियाँ चराने लगा। एक दिन वह जानवरों के झुंड को वीराने के पश्चिम की तरफ ले जा रहा था और चलते-चलते वह सच्चे परमेश्वर के पहाड़ होरेब+ के पास पहुँचा। निर्गमन 19:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 18 सीनै पहाड़ धुएँ से ढक गया क्योंकि यहोवा आग में उस पर उतरा था।+ ऐसा धुआँ उठ रहा था जैसे भट्ठे में से उठता है और पूरा पहाड़ बुरी तरह काँपने लगा।+ मलाकी 4:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 4 “मैंने अपने सेवक मूसा को जो कानून दिया था उसे याद रखना। हाँ, उन नियमों और फैसलों को याद रखना जो मैंने होरेब में इसराएल के लिए दिए थे।+
3 मूसा एक चरवाहा बना और अपने ससुर, मिद्यान के याजक यित्रो+ की भेड़-बकरियाँ चराने लगा। एक दिन वह जानवरों के झुंड को वीराने के पश्चिम की तरफ ले जा रहा था और चलते-चलते वह सच्चे परमेश्वर के पहाड़ होरेब+ के पास पहुँचा।
18 सीनै पहाड़ धुएँ से ढक गया क्योंकि यहोवा आग में उस पर उतरा था।+ ऐसा धुआँ उठ रहा था जैसे भट्ठे में से उठता है और पूरा पहाड़ बुरी तरह काँपने लगा।+
4 “मैंने अपने सेवक मूसा को जो कानून दिया था उसे याद रखना। हाँ, उन नियमों और फैसलों को याद रखना जो मैंने होरेब में इसराएल के लिए दिए थे।+