7 जब सीरिया का राजा बेन-हदद+ बीमार था तो एलीशा दमिश्क+ गया। बेन-हदद को खबर दी गयी कि सच्चे परमेश्वर का सेवक+ आया है। 8 राजा ने हजाएल+ से कहा, “तू सच्चे परमेश्वर के सेवक के लिए कुछ तोहफा लेकर उससे मिलने जा।+ उससे कह कि वह यहोवा से पूछकर बताए कि मेरी यह बीमारी दूर होगी या नहीं।”