9 जैसे ही वे दोनों उस पार पहुँचे, एलियाह ने एलीशा से कहा, “इससे पहले कि परमेश्वर मुझे तुझसे दूर ले जाए, तू जो चाहे मुझसे माँग ले।” एलीशा ने कहा, “परमेश्वर ने तुझे जो शक्ति* दी है+ क्या उसके दो हिस्से+ मुझे मिल सकते हैं?”
15 जब यरीहो के भविष्यवक्ताओं ने दूर से उसे देखा तो उन्होंने कहा, “एलियाह की शक्ति अब एलीशा में आ गयी है।”+ फिर वे उससे मिलने उसके पास गए और उन्होंने उसके सामने ज़मीन पर गिरकर उसे प्रणाम किया।