11 साल की शुरूआत में जब राजा युद्ध के लिए जाया करते हैं, तो ऐसे वक्त पर दाविद ने योआब और अपने सेवकों और इसराएल की पूरी सेना को अम्मोनियों से युद्ध करने भेजा ताकि वे उन्हें धूल चटा दें। उन्होंने जाकर अम्मोनियों के शहर रब्बाह को घेर लिया।+ मगर दाविद यरूशलेम में ही रहा।+