32 मगर यहोनादाब+ ने, जो दाविद के भाई शिमयाह+ का बेटा था, दाविद से कहा, “मेरे मालिक, राजा के सारे बेटे नहीं मारे गए। सिर्फ अम्नोन मारा गया है।+ और यह काम अबशालोम के कहने पर किया गया है। वह उसी दिन से ऐसा करने की साज़िश करने लगा था+ जिस दिन अम्नोन ने उसकी बहन+ तामार को कलंकित किया था।+