13 दाविद ने हेब्रोन से यरूशलेम आने के बाद और भी कुछ औरतों से शादी की और कुछ उप-पत्नियाँ रखीं+ और उनसे दाविद के और भी बेटे-बेटियाँ हुए।+ 14 यरूशलेम में उसके जो बेटे हुए उनके नाम ये हैं: शम्मू, शोबाब, नातान,+ सुलैमान,+ 15 यिभार, एलीशू, नेपेग, यापी, 16 एलीशामा, एल्यादा और एलीपेलेत।