-
नहेमायाह 10:35-37पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
35 हम वादा करते हैं कि हम हर साल अपनी ज़मीन की पहली उपज और हर तरह के फलदार पेड़ों के पहले फल यहोवा के भवन में लाएँगे।+ 36 हम अपने पहलौठे बेटे, साथ ही अपने गाय-बैलों और भेड़-बकरियों के पहलौठे भी लाएँगे,+ जैसा कानून में लिखा है। हम उन्हें परमेश्वर के भवन में सेवा करनेवाले याजकों के पास लाएँगे।+ 37 हम अपने परमेश्वर के भवन के भंडारों में+ याजकों के पास ये सब लाएँगे: पहली फसल का दरदरा कुटा हुआ अनाज,+ हर तरह के पेड़ों के फल,+ नयी दाख-मदिरा, तेल+ और दान। साथ ही, हम अपनी ज़मीन की उपज का दसवाँ हिस्सा लेवियों को देंगे,+ जो हमारे उन सभी शहरों से दसवाँ हिस्सा इकट्ठा करते हैं जहाँ खेती-बाड़ी की जाती है।
-