वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • भजन 15:1-5
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 15 हे यहोवा, कौन तेरे तंबू में मेहमान बनकर रह सकता है?

      कौन तेरे पवित्र पहाड़ पर निवास कर सकता है?+

       2 वही जो बेदाग ज़िंदगी जीता है,*+

      हमेशा सही काम करता है+

      और दिल में सच बोलता है।+

       3 वह अपनी ज़बान से दूसरों को बदनाम नहीं करता,+

      अपने पड़ोसी का कुछ बुरा नहीं करता,+

      न ही अपने दोस्तों का नाम खराब* करता है।+

       4 वह किसी तुच्छ इंसान से नाता नहीं रखता,+

      मगर यहोवा का डर माननेवालों का सम्मान करता है।

      वह अपना वादा निभाता है,* फिर चाहे उसे नुकसान सहना पड़े।+

       5 वह ब्याज पर उधार नहीं देता,+

      न किसी निर्दोष को दोषी ठहराने के लिए रिश्‍वत लेता है।+

      जो कोई ये सब करता है, उसे कभी हिलाया नहीं जा सकता।*+

  • भजन 27:4
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    •  4 मैंने यहोवा से सिर्फ एक चीज़ माँगी है,

      यही मेरी दिली तमन्‍ना है

      कि मैं सारी ज़िंदगी यहोवा के भवन में निवास करूँ+

      ताकि यहोवा की मनोहरता निहार सकूँ

      और उसके मंदिर* को एहसान-भरे दिल से* देखता रहूँ।+

  • भजन 84:1-4
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 84 हे सेनाओं के परमेश्‍वर यहोवा,

      तेरा महान डेरा कितना प्यारा है!+

       2 मेरा मन यहोवा के आँगनों में जाने के लिए तरस रहा है,

      आस लगाते-लगाते मैं पस्त हो गया हूँ।+

      मेरा तन और मन खुशी से जीवित परमेश्‍वर की जयजयकार करता है।

       3 हे सेनाओं के परमेश्‍वर यहोवा,

      मेरे राजा और मेरे परमेश्‍वर,

      देख! पंछी तेरी महान वेदी के पास आशियाना बनाता है,

      अबाबील अपना घोंसला बनाती है,

      जहाँ वह अपने बच्चों की देखभाल करती है!

       4 सुखी हैं वे जो तेरे भवन में निवास करते हैं!+

      वे लगातार तेरी तारीफ करते हैं।+ (सेला )

  • भजन 84:10
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 10 क्योंकि तेरे आँगनों में एक दिन बिताना, कहीं और हज़ार दिन बिताने से कहीं बेहतर है!+

      दुष्टों के तंबुओं में निवास करने के बजाय

      अपने परमेश्‍वर के भवन की दहलीज़ पर खड़ा रहना मुझे ज़्यादा पसंद है।

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें