भजन 18:36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 36 तू मेरे कदमों के लिए रास्ता चौड़ा करता है,मेरे पैर* नहीं फिसलेंगे।+ भजन 94:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 18 जब मैंने कहा, “मेरा पैर फिसल रहा है,” तब हे यहोवा, तेरा अटल प्यार मुझे सँभाले रहा।+ भजन 119:133 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 133 तू अपनी कही बात के मुताबिक मेरे कदमों को राह दिखा,*किसी भी तरह की दुष्टता को मुझ पर अधिकार न करने दे।+ भजन 121:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 वह तेरा पैर कभी फिसलने* न देगा।+ तेरी हिफाज़त करनेवाला परमेश्वर कभी नहीं ऊँघेगा।
133 तू अपनी कही बात के मुताबिक मेरे कदमों को राह दिखा,*किसी भी तरह की दुष्टता को मुझ पर अधिकार न करने दे।+