12 इसके बाद यहोवा ने मुझसे कहा, ‘अब तू उठ और जल्दी से नीचे जा क्योंकि तेरे लोगों ने, जिन्हें तू मिस्र से निकाल लाया है, दुष्ट काम किया है।+ कितनी जल्दी वे उस राह से फिर गए हैं जिस पर चलने की आज्ञा मैंने दी थी। उन्होंने पूजा के लिए धातु की एक मूरत बनायी है।’+