-
1 पतरस 2:4-7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
4 प्रभु वह जीवित पत्थर है जिसे इंसानों ने ठुकरा दिया,+ मगर वह परमेश्वर का चुना हुआ है और उसके लिए बेशकीमती है। तुम प्रभु के पास आए हो+ 5 इसलिए तुम खुद भी जीवित पत्थर हो और पवित्र शक्ति से एक भवन के रूप में तुम्हारा निर्माण किया जा रहा है।+ यह इसलिए किया जा रहा है ताकि तुम पवित्र याजकों का दल बनो और यीशु मसीह के ज़रिए परमेश्वर को ऐसे बलिदान चढ़ाओ जो पवित्र शक्ति के मुताबिक हों और उसे मंज़ूर हों।+ 6 क्योंकि शास्त्र कहता है, “देख! मैं सिय्योन में एक चुना हुआ पत्थर रखता हूँ। यह कोने का वह कीमती पत्थर है जिसकी मैं नींव डाल रहा हूँ। और जो कोई उस पर विश्वास करता है वह कभी निराश नहीं होगा।”*+
7 वह तुम्हारे लिए बेशकीमती है क्योंकि तुम विश्वासी हो। मगर अविश्वासियों के बारे में शास्त्र कहता है, “जिस पत्थर को राजमिस्त्रियों ने ठुकरा दिया,+ वही कोने का मुख्य पत्थर बन गया है”+
-