भजन 50:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 23 जब कोई मुझे धन्यवाद देता है, जो कि उसका बलिदान है, तो वह मेरी महिमा करता है।+ जो मज़बूत इरादे से सही राह पर चलता रहता है,उसका मैं उद्धार करूँगा।”+ होशे 14:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 यहोवा के पास लौट आ और उससे कह,‘हमारे गुनाह माफ कर दे+ और जो अच्छा है वह हमसे स्वीकार करऔर हम अपने होंठों से तुझे तारीफ के बोल अर्पित करेंगे,+ जैसे हम बैलों का बलिदान चढ़ाते हैं। इब्रानियों 13:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 15 आओ हम यीशु के ज़रिए परमेश्वर को तारीफ का बलिदान हमेशा चढ़ाएँ,+ यानी अपने होंठों का फल+ जो उसके नाम का सरेआम ऐलान करते हैं।+
23 जब कोई मुझे धन्यवाद देता है, जो कि उसका बलिदान है, तो वह मेरी महिमा करता है।+ जो मज़बूत इरादे से सही राह पर चलता रहता है,उसका मैं उद्धार करूँगा।”+
2 यहोवा के पास लौट आ और उससे कह,‘हमारे गुनाह माफ कर दे+ और जो अच्छा है वह हमसे स्वीकार करऔर हम अपने होंठों से तुझे तारीफ के बोल अर्पित करेंगे,+ जैसे हम बैलों का बलिदान चढ़ाते हैं।
15 आओ हम यीशु के ज़रिए परमेश्वर को तारीफ का बलिदान हमेशा चढ़ाएँ,+ यानी अपने होंठों का फल+ जो उसके नाम का सरेआम ऐलान करते हैं।+