-
भजन 30:5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
साँझ को भले ही रोना पड़े, पर सवेरे खुशी से जयजयकार होगी।+
-
-
यशायाह 61:1-3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
61 सारे जहान के मालिक यहोवा की पवित्र शक्ति मुझ पर है,+
यहोवा ने मेरा अभिषेक किया है कि मैं दीन लोगों को खुशखबरी सुनाऊँ।+
उसने मुझे भेजा है ताकि मैं टूटे मनवालों की मरहम-पट्टी करूँ,
बंदियों को रिहाई का पैगाम दूँ,
कैदियों को संदेश दूँ कि उनकी आँखें खोली जाएँगी,+
2 यहोवा की मंज़ूरी पाने के साल का प्रचार करूँ,
हमारे परमेश्वर के बदला लेने के दिन+ के बारे में बताऊँ,
शोक मनानेवाले सभी लोगों को दिलासा दूँ,+
3 सिय्योन पर मातम मनानेवालों को
राख के बजाय सुंदर पगड़ी दूँ,
मातम के बजाय उन पर हर्ष का तेल मलूँ
और निराश मन के बजाय उन्हें तारीफ का कपड़ा पहनाऊँ।
-