भजन 33:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 उसके लिए एक नया गीत गाओ,+कुशलता से तारोंवाले बाजे बजाओ और आनंद से जयजयकार करो। भजन 96:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 96 यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ।+ सारी धरती के लोगो, यहोवा के लिए गीत गाओ!+ यशायाह 42:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 10 हे समुंदर में उतरनेवालो, उसके जीवों के पास जानेवालो,हे द्वीपो और उसमें रहनेवालो,+यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ,+पृथ्वी के कोने-कोने में उसकी तारीफ करो।+ प्रकाशितवाक्य 5:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 और वे एक नया गीत गाते हुए कहते हैं,+ “तू ही इस खर्रे को लेने और इसकी मुहरें खोलने के योग्य है, क्योंकि तुझे बलि किया गया और तूने अपने खून से हर गोत्र, भाषा* और जाति और राष्ट्र से+ परमेश्वर के लिए लोगों को खरीद लिया+
10 हे समुंदर में उतरनेवालो, उसके जीवों के पास जानेवालो,हे द्वीपो और उसमें रहनेवालो,+यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ,+पृथ्वी के कोने-कोने में उसकी तारीफ करो।+
9 और वे एक नया गीत गाते हुए कहते हैं,+ “तू ही इस खर्रे को लेने और इसकी मुहरें खोलने के योग्य है, क्योंकि तुझे बलि किया गया और तूने अपने खून से हर गोत्र, भाषा* और जाति और राष्ट्र से+ परमेश्वर के लिए लोगों को खरीद लिया+