9 मगर दाविद ने अबीशै से कहा, “नहीं, नहीं, तू उसे कुछ मत कर। क्या कोई यहोवा के अभिषिक्त जन+ पर हाथ उठाकर निर्दोष रह सकता है?”+ 10 फिर दाविद ने कहा, “यहोवा के जीवन की शपथ, यहोवा खुद उसे मार डालेगा+ या फिर वह युद्ध में मारा जाएगा।+ अगर नहीं तो जैसे सब मरते हैं, वैसे ही एक दिन उस पर भी मौत आ जाएगी।+