अय्यूब 1:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 21 कहा, “मैं अपनी माँ के पेट से नंगा आयाऔर नंगा ही लौट जाऊँगा।+ यहोवा ने दिया था+ और यहोवा ने ले लिया। यहोवा के नाम की बड़ाई होती रहे।” सभोपदेशक 5:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 15 इंसान अपनी माँ के पेट से नंगा आया है और नंगा ही चला जाएगा।+ जिन चीज़ों के लिए उसने कड़ी मेहनत की, उनमें से कुछ भी अपने साथ नहीं ले जाएगा।+ 1 तीमुथियुस 6:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 17 जो इस ज़माने* में दौलतमंद हैं उन्हें हिदायत* दे कि वे घमंडी न बनें और अपनी आशा दौलत पर न रखें जो आज है तो कल नहीं रहेगी,+ बल्कि परमेश्वर पर रखें जो हमें बहुतायत में वह सारी चीज़ें देता है जिनका हम आनंद उठाते हैं।+
21 कहा, “मैं अपनी माँ के पेट से नंगा आयाऔर नंगा ही लौट जाऊँगा।+ यहोवा ने दिया था+ और यहोवा ने ले लिया। यहोवा के नाम की बड़ाई होती रहे।”
15 इंसान अपनी माँ के पेट से नंगा आया है और नंगा ही चला जाएगा।+ जिन चीज़ों के लिए उसने कड़ी मेहनत की, उनमें से कुछ भी अपने साथ नहीं ले जाएगा।+
17 जो इस ज़माने* में दौलतमंद हैं उन्हें हिदायत* दे कि वे घमंडी न बनें और अपनी आशा दौलत पर न रखें जो आज है तो कल नहीं रहेगी,+ बल्कि परमेश्वर पर रखें जो हमें बहुतायत में वह सारी चीज़ें देता है जिनका हम आनंद उठाते हैं।+