24 इसलिए जैसे आग में घास-फूस भस्म हो जाती है,
लपटों से सूखी घास झुलस जाती है,
वैसे ही वे भी खत्म हो जाएँगे,
उनकी जड़ें सड़ जाएँगी,
उनके फूल धूल की तरह उड़ जाएँगे,
क्योंकि उन्होंने सेनाओं के परमेश्वर यहोवा का कानून ठुकराया है
और इसराएल के पवित्र परमेश्वर की बातों का अनादर किया है।+