-
1 राजा 1:16-21पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
16 बतशेबा ने राजा के सामने झुककर उसे प्रणाम किया। राजा ने उससे कहा, “मैं तेरे लिए क्या कर सकता हूँ?” 17 बतशेबा ने कहा, “मेरे मालिक, तूने ही अपने परमेश्वर यहोवा की शपथ खाकर अपनी दासी से कहा था, ‘मेरे बाद तेरा बेटा सुलैमान राजा बनेगा और वही मेरी राजगद्दी पर बैठेगा।’+ 18 मगर देख! अब अदोनियाह राजा बन गया है और मालिक को इसकी कोई खबर नहीं।+ 19 उसने बड़ी तादाद में बैलों, भेड़ों और मोटे किए जानवरों की बलि चढ़ायी है। इस मौके पर उसने राजा के सभी बेटों को और याजक अबियातार और सेनापति योआब को न्यौता दिया है,+ मगर तेरे सेवक सुलैमान को नहीं बुलाया।+ 20 हे मेरे मालिक राजा, अब पूरे इसराएल की नज़र तुझ पर टिकी है कि तू उन्हें बताए कि तेरे बाद तेरी राजगद्दी पर कौन बैठेगा। 21 अगर मालिक ने नहीं बताया तो जैसे ही मालिक की मौत हो जाएगी,* मेरे साथ और मेरे बेटे सुलैमान के साथ गद्दारों जैसा सलूक किया जाएगा।”
-