-
1 राजा 3:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
11 उसने सुलैमान से कहा, “क्योंकि तूने यह गुज़ारिश की है और अपने लिए न तो लंबी उम्र माँगी, न दौलत और न ही अपने दुश्मनों की मौत माँगी है बल्कि तूने मुकदमों की सुनवाई करने के लिए समझ माँगी है,+ 12 इसलिए तूने जो माँगा है वह मैं तुझे दूँगा।+ मैं तुझे बुद्धि और समझ से भरा ऐसा दिल दूँगा+ कि जैसे तेरे समान पहले कोई नहीं था, वैसे ही तेरे बाद भी कोई नहीं होगा।+
-