अय्यूब 31:29 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 29 क्या मैं कभी अपने दुश्मनों की बरबादी पर खुश हुआ?+उन्हें मुसीबत में देखकर क्या मैंने कभी जश्न मनाया? नीतिवचन 17:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 5 जो गरीब का मज़ाक उड़ाता है, वह उसके बनानेवाले का अपमान करता है।+और जो दूसरों की बरबादी पर हँसता है, वह सज़ा से नहीं बचेगा।+ नीतिवचन 25:21, 22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 21 अगर तेरा दुश्मन भूखा हो तो उसे रोटी खिला,अगर वह प्यासा हो तो उसे पानी पिला,+22 तब तू उसके सिर पर अंगारों का ढेर लगाएगा*+और यहोवा तुझे इसका इनाम देगा।
29 क्या मैं कभी अपने दुश्मनों की बरबादी पर खुश हुआ?+उन्हें मुसीबत में देखकर क्या मैंने कभी जश्न मनाया?
5 जो गरीब का मज़ाक उड़ाता है, वह उसके बनानेवाले का अपमान करता है।+और जो दूसरों की बरबादी पर हँसता है, वह सज़ा से नहीं बचेगा।+
21 अगर तेरा दुश्मन भूखा हो तो उसे रोटी खिला,अगर वह प्यासा हो तो उसे पानी पिला,+22 तब तू उसके सिर पर अंगारों का ढेर लगाएगा*+और यहोवा तुझे इसका इनाम देगा।