23 और इस धरती पर तेरी प्रजा इसराएल जैसा कौन-सा राष्ट्र है?+ परमेश्वर जाकर उन्हें छुड़ा लाया ताकि वे उसके अपने लोग बनें।+ उसने उनकी खातिर महान और विस्मयकारी काम करके+ अपना नाम ऊँचा किया।+ तूने अपने लोगों को मिस्र से छुड़ाने के बाद उनकी खातिर दूसरी जातियों को और उनके देवताओं को खदेड़कर बाहर कर दिया।
10 तब तूने फिरौन, उसके सेवकों और उसके लोगों के सामने चिन्ह और चमत्कार दिखाए+ क्योंकि तू जानता था कि वे तेरे लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं।+ ऐसा करके तूने बड़ा नाम कमाया, जो आज भी कायम है।+