-
दानियेल 5:22, 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
22 मगर हे बेलशस्सर, तू जो उसका बेटा है, तूने यह सब जानते हुए भी अपने मन को नम्र नहीं किया। 23 इसके बजाय तूने स्वर्ग के मालिक, परमेश्वर के खिलाफ जाकर खुद को ऊँचा उठाया+ और तूने उसके भवन के बरतन मँगाए।+ फिर तू और तेरे रुतबेदार लोग, तेरी रखैलियाँ और दूसरी पत्नियाँ, सब उनमें से पीने लगे और तुम सबने उन देवताओं की बड़ाई की जो सोने-चाँदी, ताँबे, लोहे, लकड़ी और पत्थर के बने हैं, जो न कुछ देख-सुन सकते हैं और न ही कुछ जानते हैं।+ मगर तूने उस परमेश्वर की महिमा नहीं की जिसकी बदौलत तू साँस ले रहा है और जिसके हाथ में तेरी ज़िंदगी है।+
-