-
मरकुस 7:32-35पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
32 यहाँ लोग उसके पास एक बहरे आदमी को लाए जो ठीक से बोल भी नहीं पाता था।+ उन्होंने यीशु से बिनती की कि वह अपना हाथ उस पर रखे। 33 यीशु उस आदमी को भीड़ से दूर अलग ले गया और उसके कानों में अपनी उँगलियाँ डालीं और थूकने के बाद उसकी जीभ को छुआ।+ 34 फिर उसने आकाश की तरफ देखा और गहरी आह भरकर उससे कहा, “एफ्फतह,” जिसका मतलब है “खुल जा।” 35 तब उस आदमी की सुनने की शक्ति लौट आयी+ और उसकी ज़बान खुल गयी और वह साफ-साफ बोलने लगा।
-