-
दानियेल 9:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
11 पूरे इसराएल ने तेरा कानून लाँघा और तेरी बात मानने के बजाय तुझसे मुँह मोड़ लिया। इसलिए तू हम पर वे सारे शाप ले आया जो तूने शपथ खाकर बताए थे और सच्चे परमेश्वर के सेवक मूसा के कानून में लिखवाए थे।+ हमने वाकई तेरे खिलाफ पाप किया है। 12 परमेश्वर ने हम पर बड़ी विपत्ति लाकर वह बात पूरी की,+ जो उसने हमारे बारे में और हम पर राज करनेवाले शासकों* के बारे में कही थी। यरूशलेम पर जैसा कहर ढाया गया था, वैसा आज तक आकाश के नीचे कहीं पर भी नहीं ढाया गया।+
-