18 इसलिए योशियाह के बेटे और यहूदा के राजा यहोयाकीम+ के बारे में यहोवा कहता है,
‘जिस तरह लोग यह कहकर मातम मनाते हैं,
“हाय! मेरे भाई। हाय! मेरी बहन।”
उस तरह कोई यह कहकर उसके लिए मातम नहीं मनाएगा,
“हाय! मेरे मालिक! तेरा वैभव कैसे मिट गया है!”
19 उसकी लाश के साथ वही किया जाएगा+
जो गधे की लाश के साथ किया जाता है,
उसकी लाश घसीटकर यरूशलेम के फाटकों के बाहर फेंक दी जाएगी।’+