-
दानियेल 5:11, 12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
11 तेरे राज्य में एक आदमी* है जिसमें पवित्र ईश्वरों की शक्ति है। तेरे पिता के दिनों में उस आदमी में ईश्वरों जैसा ज्ञान, अंदरूनी समझ और बुद्धि पायी गयी थी।+ तेरे पिता राजा नबूकदनेस्सर ने उसे जादू-टोना करनेवाले पुजारियों, तांत्रिकों, कसदियों* और ज्योतिषियों का प्रधान ठहराया था।+ हे राजा, तेरे पिता ने वाकई ऐसा किया था। 12 दानियेल, जिसका नाम राजा ने बेलतशस्सर रखा था,+ बहुत काबिल था, उसमें ज्ञान और अंदरूनी समझ थी, इसलिए वह सपनों का मतलब बता सकता था, पहेलियाँ बुझा सकता था और कोई भी गुत्थी सुलझा सकता था।+ इसलिए दानियेल को बुला, वह तुझे इस लिखावट का मतलब बताएगा।”
-